सेमरियावां।संतकबीरनगर रविवार को दुधारा थाना क्षेत्र के जामिया दारूल मआरिफ लोहरौली बाजार में शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। थाना दुधारा क्षेत्र के गांव लोहरौली बाजार स्थित जामिया दारूल मआरिफ के परिसर में शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा उन्नयन गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी का संचालन हाफिज़ व मौलाना मुहम्मद यहिया ने की।इस दौरान नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहाबेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने कहा कि शिक्षा का मकसद व्यक्ति के सामाजिक, मानसिक, चारित्रिक तथा नैतिक विकास है। आज का यह दौर कंपटीशन का दौर है इसलिए अपने ज्ञान को अपडेट रखना चाहिए। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएं। शिक्षा के साथ तरबीयत पर खास ध्यान दें क्योंकि बिना तरबीयत के शिक्षा अधूरी है।सपा के जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने कहा कि उच्च शिक्षा में मुसलमानों का प्रतिशत अनुसूचित जनजाति से भी कम है हमने शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया। हमें हर चीज़ की फिक्र है अगर नहीं चिन्ता है तो अपने नौनिहालों की। जो कि अत्यंत चिन्ताजनक है। वर्तमान स्थिति में हम तभी मुकाबला कर सकते हैं जब हम तालीम हासिल करने को अपना मिशन बनाएंगे। जिन्दगी के हर शोबे में हमें दीन के अहकामात को अमल लाना पड़ेगा तभी हम कामयाबी हासिल कर सकते हैं। गोष्ठी को हाफिज़ व मौलाना मुहम्मद यहिया, मास्टर नसीम अहमद चंचल, मौलाना बेलाल अहमद, हाजी अली अहमद, हाफिज मकसूद अहमद नदवी, फैजान अहमद, खालिद कमाल, मुहम्मद इलियास, दौलत हुसैन, शमसुद्दीन, निसार अहमद, मुहम्मद इमरान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
हमें हर चीज़ की फिक्र है अगर नहीं फिक्र है तो अपने नौनिहालों की- मो•अहमद

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।