रिपोर्टर
जयशंकर मिश्र
खेसरहा/सिद्धार्थनगर विकास खण्ड खेसरहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कठमोरवा राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री के जन्मदिवस पर ग्राम अनिल पासवान की अगुवाई निकाली गयी रैली ग्राम प्रधान लोगों को जागरुक किया और कहा स्वच्छ वातावरण में बीमारी नहीं होती गांव बच्चा बच्चा जब साफ सफाई में सहयोग करेगा तब बीमारी कोसों गांव दूर रहेगी और हम लोग स्वास्थ्य रह पायेंगे और स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गांव में साफ सफाई किया गया राजेश कुमार पासवान,शिवकुमार ,परशुराम , अशोक कुमार ,रामपाल ,लवकुश ,रविंद्र,भाग लेते हुए। स्वच्छ गांव सुन्दर गांव इस दौरान सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका,आशा, समस्त ग्राम वासी आदि लोग उपस्थित रहे



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।