रिपोर्टर
जयशंकर मिश्र
खेसरहा/सिद्धार्थनगर विकास खण्ड खेसरहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कठमोरवा राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री के जन्मदिवस पर ग्राम अनिल पासवान की अगुवाई निकाली गयी रैली ग्राम प्रधान लोगों को जागरुक किया और कहा स्वच्छ वातावरण में बीमारी नहीं होती गांव बच्चा बच्चा जब साफ सफाई में सहयोग करेगा तब बीमारी कोसों गांव दूर रहेगी और हम लोग स्वास्थ्य रह पायेंगे और स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गांव में साफ सफाई किया गया राजेश कुमार पासवान,शिवकुमार ,परशुराम , अशोक कुमार ,रामपाल ,लवकुश ,रविंद्र,भाग लेते हुए। स्वच्छ गांव सुन्दर गांव इस दौरान सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका,आशा, समस्त ग्राम वासी आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित