संत कबीर नगर | प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायन प्रसाद मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 611 / 2022 धारा 376 / 452 / 323 / 504 / 506 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त गौरीशंकर पुत्र रामनेवास निवासी ग्राम सुगापंखी मगहर, थाना कोतवली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर को आदर्श इण्टर कालेज भदाह के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादिनी (पीड़िता) को सरकारी आवास दिलाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी । घटना के संबन्ध में वादिनी द्वारा दिनांक 29.09.2022 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीत कराया गया था, महिला संबन्धी अपराध की गंभीरता को लेकर थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री विजय नरायन प्रसाद, का0 दीपक सिंह, का0 राकेश गौड़, का0 अमरजीत मौर्य
दुष्कर्म के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।