Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सड़क का निर्माण कार्य शुरू से ग्रामीणों में खुशी की लहर

Spread the love

बाजार से मुख्य सड़क का कार्य आरंभ होने से अन्य गांव के लोगो के लिए बनी निजात

रिपोर्ट- जावेद अहमद

सेमरियावा। संत कबीर नगर जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावा के बाघ नगर से ऊंचाहरा होकर नव्वा गांव मुख्य सड़क का कार्य पिछले कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ थ। यहां के ग्रामीणों ने लगातार कोशिश कर इसी वर्ष से सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है,लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। निर्माण कार्य शुरू होने से लोग काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क 10 से 15 साल पहली बनी थी। इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं हो पाई जिससे यह जर्जर होती गई। सड़क बनाने को लेकर लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था। लोगों ने सड़क बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि अखबारों में लगातार खबर छपने से जनप्रतिनिधियो ने इस सड़क को संज्ञान में लिया और काम शुरु हो गया। गौरतलब है कि टूटे-फूटे रास्तों की वजह से हर रोज लोग चोटिल होते थे। साथ ही यहां गंदगी भी फैली रहती थी। नौबत यहां तक आ गई थी कि कच्ची सड़क पर चूहे बील बनाने लगे थे। इन तमाम परेशानियों के चलते लोगों में काफी असंतोष फैलने लगा था, बरसात के मौसम में लोगो को आने जाने के लिए बहुत बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ता था और स्कूल के बच्चो को भी आने जाने के लिए सड़क नही तालाब से आना जाना पड़ता था। लेकिन अखबारों मे खबर के असर के बाद काम शुरू होते ही लोगों ने चैन की सांस ली है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित करने पर भी जब कार्रवाई नहीं की गई तब हमने अखबार के माध्यम से समस्या को उठाया। खबर छपने का असर हुआ कि निर्माण कार्य शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बाघनगर चौराहे से ऊंचाहरा तक 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। यह सड़क ग्राम बाघनगर, सिसई, सैथवलिया, बूढ़ाननगर और ऊंचाहरा सहित 6 गांवों की आबादी को यातायात की सुविधा देगी। सड़क निर्माण समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon