रिपोर्ट-गणेश रस्तोगी
गोण्डा।पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं पर घटित अपराधों के वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना मनकापुर पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोपी अभियुक्त अब्दुल कलाम को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त अब्दुल कलाम आईटीआई कॉलेज मनकापुर में बतौर इलेक्ट्रीशियन के शिक्षक के पद पर तैनात रहते हुए छात्र/छात्राओं के पढ़ाई हेतु बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल किया था। जिसके संबंध में वादिनी द्वारा थाना मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार कर्ता उ0नि0 वीरेंद्र कुमार शुक्ल मय टीम।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।