Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई जगहों का दौड़ा कर विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

👉 निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभागीय अधिकारी से पूछताछ करते हुए फीड बैक के आधार पर दिये आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश

संतकबीरनगर। उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 ब्रजेश पाठक द्वारा जनपद में सुशासन एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के दृष्टिगत अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान मगहर, जिला चिकित्सालय,

कस्तूरबा गॉधी आवासीय  विद्यालय बघौली, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौली, पेयजल परियोजना टेमारहमत, कान्हा गोशाला मगहर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास मड़या एवं मलिन बस्ती अचकवापुर का स्थलीय निरीक्षण किया।ं इस अवसर पर  विधायक सदर अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी,  विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

 उप मुख्यमंत्री ने जनपद आगमन पर सर्वप्रथम मगहर में संत कबीर समाधि एवं मजार पर जाकर माथा टेका एवं पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात माननीय जी द्वारा संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान का निरीक्षण किया गया। माननीय ने कहा कि सूफी संत कबीर दास जी को मानने वाले पूरे विश्व में हैं इस अकादमी एवं शोध सस्थान में शोध करने वाले छात्र-छात्राओं को कबीर दर्शन आदि से जानकारी प्राप्त होगी और संत कबीर के विचारों को व्यवहारिक जीवन में अमल कर आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अधूरें कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी/कार्यदायी संस्था को दिये। 

 तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री द्वारा मगहर स्थित कान्हा गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने गोमाताओं के रहने, भूसा, चारा, पानी सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं आदि के बारे में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंशो के गोबर एवं मूत्र से जैविक खाद बनाने एवं इसका प्रयोग करने का भी सुझाव दिया। 

कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय बघौली के निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री  द्वारा विद्यालय के छात्राओं से पठन-पाठन, बिजली, खान-पान आदि के विषय में जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान 75 बच्चें उपस्थित पाये गये। माननीय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य शिक्षकों को विद्यालय में पठन-पाठन का सकारात्मक माहोल बनाये रखने के दृष्टिगत आवश्यक संसाधनों को अप-टू-डेट रखने का भी निर्देश दिया। तत्पश्चात माननीय द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उन्होंने बच्चो से पठन-पाठन, एमडीएम भोजन आदि के विषय में फीडबैक लिया। माननीय ने एमडीएम में बनाये भोजन को भी बच्चों के साथ ग्रहण किया। उन्होंने विद्यालयों में साफ-सफाई शौचालय, शुद्ध पेयजल, शिक्षकों की उपलब्धता की जांच करते रहने का भी निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।

निरीक्षण के क्रम में  उप मुख्यमंत्री  द्वारा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, इमजेन्सी वार्ड, बाह्य रोगी विभाग, औषधि वितरण कक्ष आदि का स्थलीय निरीक्षण कर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं पटल पर कार्यरत कर्मचारियों से चिकित्सालय मे चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में पूछताछ किया। माननीय ने वॉर्डो में भर्ती मरीजो से उनका कुशल-क्षेम पूछते हुए चिकित्सकों/स्टाफ द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं आदि के बारे में मरीजो से फीड बैक प्राप्त किया तथा उनके बीच फल का भी वितरण किया। माननीय द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालय में इमरजेन्सी सेवाओं, एम्बुलेंस को अप-टू-डेट रखने एवं चिकित्सालय परिसर में नियमित तौर पर साफ-सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये।

तत्पश्चात  उप मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 जल निगम द्वारा संचालित  पेयजल परियोजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेमारहमत विकास खण्ड सेमरियांवा में बनवाई गयी पानी टंकी एवं पेयजल व्यवस्था के संचालन का निरीक्षण किया गया। माननीय द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनो से पानी टंकी द्वारा हर घर नल के माध्यम से कितने घरों में पानी पहुच रहा है, आदि के बारे फीडबैक लिया गया। माननीय द्वारा ग्राम प्रधान एवं सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पानी टंकी की समय-समय पर नियमित साफ-सफाई एवं सभी घरों में अबाध रूप से पानी पहुचाने हेतु निर्देशित किया गया। उप मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास मड़या का निरीक्षण के दौरान छात्रावास में उपस्थित छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में छात्रों से जानकारी लिया तथा समाज कल्याण अधिकारी को योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं से आच्छादित रखने के निर्देश दिये।  

तत्पश्चात माननीय द्वारा  विधायकगण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अचकवापुर मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मलिन बस्ती में भ्रमण के दौरान माननीय ने स्थानीय लोगो से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के विषय में जानकारी प्राप्त किया तथा कहा कि सरकार आप सबका जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। माननीय द्वारा शिव कुमार के घर पर बैठकर स्थानीय लोगो से कल्याकारी योजनाओं एवं समस्याओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण, पार्टी पदाधिकारीगण एवं सम्मानित स्थानीय लोग आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon