Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उप मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता एवं विधायकगणों की उपस्थित में मीरगंज में लगाई गयी चौपाल में गोदभराई एंव अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Spread the love


👉 प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच एवं प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करना सरकार का मुख्य लक्ष्य- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।

संत कबीर नगर। जनपद के खलीलाबाद विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मीरगंज में आयोजित चौपाल कार्यक्रम का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने दीप प्रज्जवलन एवं फीताकाट कर शुभारम्भ किया। माननीय जी ने मीरगज स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर  विधायक सदर अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र उपस्थित रहे। 
 उप मुख्यमंत्री जी ने चौपाल में दो बच्चों को हीयरिंग ऐड/कॉन की मशीन तथा 11 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राइ साइकिल का वितरण किया। मा0 द्वारा चौपाल कार्यक्रम के दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों को अन्नप्राशन कराते हुये पुष्टाहार वितरित किया गया। उपमुख्यमंत्री द्वारा एक जनपद एक उत्पाद सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह योजना से जनपद की महिलाओं को उनके स्वरोजगार, आत्म सम्मान, स्वालम्बन एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ावा मिल रहा है। चौपाल कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा निराश्रित महिला पेंशन के 02 लाभार्थियों को आच्छादित किया गया। 
मीरगंज में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में  उप मुख्यमंत्री जी ने भारी संख्या में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधे पात्र लाभाथियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने से ही समाज और देश का वास्तवित विकास सम्भव है।  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार उसी सोच की अवधारणा पर गरीबों के उत्थान हेतु काम कर रही है, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में उ0प्र0 सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में निरन्तर सुधार के प्रति अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाये। 
उक्त चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में शौचालय, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, मिड-डे मील की गुणवत्ता, सौभाग्य योजना, पेंशन, टीकाकरण व अन्य योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। आयोजित चौपाल में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराते हुए उसका लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। 
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला दिव्यांगजन सशिक्तकरण अधिकारी प्रियका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अधि0 अभि0 विद्युत दिव्य रंजन, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं भारी संख्या में सम्मानित नगारिक आदि उपस्थित रहें। 

[horizontal_news]
Right Menu Icon