संतकबीरनगर। सेमरियावा क्षेत्र के मीरपुर करही स्थित अलहिदायह पब्लिक स्कूल परिसर में ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान शिक्षक,अभिभावक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।अलहिदायह पब्लिक स्कूल मीरपुर करही परिसर में शनिवार को करही के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करता है। वृक्ष जीवनदायिनी हैं हर व्यक्ति का दायित्व है कि वृक्षारोपण करें तथा उसकी देखभाल करें ताकि पर्यावरण को शुद्ध तथा संतुलित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज का यह दौर मशीनी युग है जिससे वातावरण अशुद्ध हो गया है जिससे तमाम बीमारियां पनप रही हैं। इससे बचने का एक ही रास्ता है वृक्षारोपण। इस दौरान प्रधानाचार्य तौफीक अहमद ,अजय कुमार ,शफीक अहमद अदील अहमद प्रधान अब्दुल खालिक रा, नौशाबा परवीन , मिस्बाह खातून और अभिभावक गण मौजूद रहे।
पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरूरी-अदील

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश