संतकबीरनगर। सेमरियावा क्षेत्र के मीरपुर करही स्थित अलहिदायह पब्लिक स्कूल परिसर में ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान शिक्षक,अभिभावक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।अलहिदायह पब्लिक स्कूल मीरपुर करही परिसर में शनिवार को करही के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करता है। वृक्ष जीवनदायिनी हैं हर व्यक्ति का दायित्व है कि वृक्षारोपण करें तथा उसकी देखभाल करें ताकि पर्यावरण को शुद्ध तथा संतुलित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज का यह दौर मशीनी युग है जिससे वातावरण अशुद्ध हो गया है जिससे तमाम बीमारियां पनप रही हैं। इससे बचने का एक ही रास्ता है वृक्षारोपण। इस दौरान प्रधानाचार्य तौफीक अहमद ,अजय कुमार ,शफीक अहमद अदील अहमद प्रधान अब्दुल खालिक रा, नौशाबा परवीन , मिस्बाह खातून और अभिभावक गण मौजूद रहे।
पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरूरी-अदील



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।