थानाध्यक्ष दुधारा के निर्देश पर सेमिनार का आयोजन
सेमरियावां। संतकबीरनगर ए.एच.एग्री. इंटर कॉलेज दुधारा में बच्चा चोरी से संबंधित घटनाओं को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष सर्वेश राय के नेतृत्व में उनके सहयोगी कर्मचारियों ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना आफवाह है। इससे छात्र छात्राओं व अभिभावकों को बचना होगा। उन्होंने बताया की बिना मान्य परिचय पत्र के कोई भी विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश नही पायेगा। किसी भी अंजान व्यक्ति के बुलावे पर कही ना जायं। लड़कियां समूह में विद्यालय आएं जाएँ। किसी भी कठिनाई की दशा में 1090 नंबर पर फोन करके पुलिस की सहायता ले। इस दौरान प्रधानाचार्य मुनीर आलम, संजय द्विवेदी, मुनीर आलम, इश्तियाक अंसारी, फसिउद्दीन, मोहम्मद शाहिद, अब्दुलसलाम, कमर आलम, मोहम्मद यूनुस, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज आलम, जुनैद अहमद, सबीहा अहमद, असादुल्लाह खान, रफी अहमद, एजाज अहमद, नसीम अहमद, अब्दुल बारी सहित अन्य उपस्थित रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं