रिपोर्ट – जावेद अहमद
संतकबीरनगर। एम एन पब्लिक इंटर कॉलेज सौनौरा गौसी में बच्चा चोरी से संबंधित घटनाओं को लेकर विद्यार्थियों को सचेत किया गया।इसरार अहमद ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना आफवाह है। इससे छात्र छात्राओं व अभिभावकों को बचना होगा। उन्होंने बताया की बिना मान्य परिचय पत्र के कोई भी विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश नही पायेगा। किसी भी अंजान व्यक्ति के बुलावे पर कही ना जायं। लड़कियां समूह में विद्यालय आएं जाएँ। किसी भी कठिनाई की दशा में 1090 नंबर पर फोन करके पुलिस की सहायता लें। इस दौरान प्रधानाचार्य इसरार अहमद,सईद अहमद,राकेश सिंह, हबीबुर्रहमान, प्रवेश कुमार,सुमित कुमार,विकरम भारती संतोष सोनी,अरबाज अहमद,खालिद हुसैन,अतहर,अफकार अहमद,सुफिया खातून,आसिया खातून,खदीजा खातून,सना खातून,रुखसार खातून,तैय्यबा खातून,सबा खातून सना,कुरैशी फिरदौस,मंतशा,इरम खान,साबेरा,लक्ष्मी,सहित अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।