रिपोर्टर – जयशंकर मिश्र
सिद्धार्थनगर । थाना खेसरहा पुलिस द्वारा 02 अदद पतीला व 02 क्विन्टल महुआ नजायज बरामद कर नष्ट किया गया । अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण, भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, उ0नि0 विरेन्द्र राय, उ0नि0 रणविजय सिंह थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर मय आबकारी टीम मय फोर्स के साथ संदेह के अधार पर दविश दिया गया तथा ग्राम बेलउख के बाहर से 02 अदद पतीला व 02 कुन्तल महुआ नजायज बरामद किया गया । बरामशुदा 02 क्विन्टल महुआ मय आबकारी टीम के साथ नष्ट किया गया । बरामदगी का विवरण – 02 अदद पतीला व 02 क्विन्टल महुआ नजायज बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1.भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर 2.संजय कुमार पाण्डेय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर 3.राममहेश सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03 इटवा जनपद सिद्धार्थनगर 4.उ0नि0 विरेन्द्र राय थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।5.उ0नि0 रणविजय सिंह थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।6. 5.आरक्षी मनोज यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।7.आरक्षी आशुतोष सिंहथाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।8.आरक्षी जयसिंह चौरसिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 9.आरक्षी लालसाहब थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 10. आरक्षी मनमोहन यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।11. आरक्षी अखण्ड प्रताप शर्मा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।12. आरक्षी विनोद चौरसिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।13. आरक्षी विरेन्द्र कुमार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।14. आरक्षी अरूण कुमार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर 15. महिला आरक्षी अर्चना मिश्रा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।16. महिला आरक्षी उमा दूबे थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित