महिलाओं को तिलक चंदन कर स्वागत करते हुए पौष्टिक आहार से देकर सम्मानित किया सुनील बत्रा
लखीमपु।सिंगाही खीरी–नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के मेला मैदान के पास एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राइमरी स्कूल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील बत्रा रहे जिसमें देवकी सिंह ने सभी महिलाओं को,लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक चंदन कर स्वागत किया और मुख्य अतिथि ने महिलाओं को पौष्टिक आहार भेट करते हुए गोद भराई कार्यक्रम कराया महिलाओ के शरीर में खून की कमी न होनू पाये समय समय पर जांच कराते रहे और महिला डाक्टर की सलाह देते रहे यह जानकारी मुख्य अतिथि सुनील बत्रा ने दी देवकी सिंह ने बताया आप सभी महिलाओं के घर आना जाना आशा बहुओं का प्रति माह अगर कोई समस्या होती है आप लोग इन्हें बताए इस गोंद भराई रस्म में नीलम देवी, प्रतिभा, पुष्पा पुरवार,ममता रानी,रेनू सिंह,(सीडीओपी) मंजू वर्मा, दुर्गा गांधी, लज्जावती, अनीता देवी,सुमन, पुष्पा देवी,सरला श्रीवास्तव,(प्रधानाध्यापिका) मेहनाज परवीन, आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि