तेजतर्रार, उचित न्याय,फरियादियों की फरियाद सुनकर तत्काल न्याय करते हैं राज कुमार सरोज
रिपोर्ट- प्रभाकर त्रिपाठी
लखीमपुर।सिंगाही खीरी–नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के अन्तर्गत आने वाला थाना सिंगाही के थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज आज कल जनता से खूब वाहवाही लूट रहे है। जहां एक तरफ पुलिस हमेशा विवादो में घिरी रहती है। कहीं शिकायत होती है की पुलिस ने फलां जगह रिश्वत ले ली उसे पुलिस द्वारा नजायज फसाया गया आदि अनेक प्रकार की बातें पुलिस के खिलाफ सुनने को मिलती हैं इन बातें से परे कार्य करने का तरीका सिंगाही थाना प्रभारी में है। पत्रकारों ने क्षेत्र में कबरेज के दौरान पाया की सिंगाही थाना प्रभारी राज कुमार सरोज हमेशा न्याय प्रिय व मधुर स्वभाव के धनी हैं धीरे धीरे इनके कार्यकाल को एक वर्ष बीत चुका है एक वर्ष बीत जाने के बाद भीअभी तक किसी प्रकार का उनकी कार्यशैली कोई उंगली नहीं उठी बल्कि क्षेत्र की आम जनता से सिर्फ उनकी प्रशंसा ही सुनने को मिली है। पुलिस के अच्छे स्वभाव व कुशल नेतृत्व,न्यायप्रिय, कार्यशैली से ही एक अच्छे समाज की स्थापना होती है ना कि पुलिस द्वारा जनता को नाजायज प्रताड़ित करके पुलिस अपना दबदबा कायम कर पायेगी ऐसी ही जनता के मन को भाने वाले अधिकारी सभी को मिले जनता का आशीर्वाद ऐसे अधिकारियों पर सदैव बना रहता है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित