Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रोजगार सेवकों ने अपने मांगो को लेकर बी डी ओ को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट-अनूप कुमार मिश्र

संतकबीरनगर।विकासखंड सांथा व बेलहर कला के ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन। अपनी मांगों को लेकर प्रत्येक ब्लॉकों में ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्रीय मांग को लेकर अपने-अपने बी डी ओ को ज्ञापन सौंपा। सांथा ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवक मोहम्मद अयूब ने बताया कि वर्तमान समय में मानदेय 7788 रुपए प्रतिमाह मिल रहा है, परंतु 2218 रुपए विगत 10 माह बाद भी पीपीएफ के यूएएन के खाते में जमा नहीं किया गया है।

यदि किसी मनरेगा कर्मी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रितों को कोई लाभ नहीं मिल पायेगा। आयुक्त द्वारा शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है, कि ग्राम रोजगार सेवकों से मूल पंचायतों के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में कार्य लिया जाय, ग्राम रोजगार सेवकों पर फर्जी कार्यवाही ना हो इस संबंध में आयुक्त के द्वारा शासन को पत्र भी प्रेषित किया गया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांग पत्र में मांग किया कि डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के संबंध में एक घोषणाओं पर आदेश जारी कराए जाएं, कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजित किया जाए, राज्य वित्त केंद्रीय वित्त एवं अन्य निधियों में श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा से किया जाए, इस संबंध में भारत सरकार द्वारा अभिसरण हेतु भारत  12 /4 /2016 व 16 मई 2017 को शासनादेश भी जारी किया गया था, ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए प्रत्येक माह प्रदेश स्तर जनपद स्तर पर समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक की तिथि निर्धारित की जाए। इसी क्रम में बेलहर ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने ग्राम रोजगार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार राय के नेतृत्व में बी डी ओ को सौंपा ज्ञापन। इस क्रम में बेलहर ब्लाक के महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष राजाराम त्यागी, मदन मोहन, श्यामलाल चौधरी, पवन कुमार, रामकेश, शेषमणि, मनोज कुमार, अरुण कुमार। व सांथा ब्लॉक उपाध्यक्ष अमरनाथ राय, रूपेश कुमार, गिरधारी लाल, विनोद कुमार, कन्हैया लाल, लाल जी, धर्मेंद्र, योगेंद्र, सुनील कुमार आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon