संत कबीर नगर । आज दिनांक 28.07.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहार नागपंचमी / मोहर्रम / रक्षाबन्धन के दृष्टिगत जनपद के थानों / चौकिओं पर ग्राम प्रहरियों के साथ चाय पर चर्चा की गयी । ग्राम परहरियों से त्योहार मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने क्षेत्र की छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी प्राप्त करने और सूचनाओं को तत्काल आदान प्रदान करने के उद्देश्य से एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें ग्राम प्रभारियों से गांवों कस्बों में रखे जाने वाले ताजियों के बारे में उनके जुलूस के बारे में तथा कर्बला के बारे में जानकारी प्राप्त की गई त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेश निर्देशों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु उनको अवगत कराया गया । चौरी प्रभारी मगहर द्वारा ग्राम प्रहरियों को गिफ्ट देकर सम्मानित करते हुए उन्हें उत्साहित किया गया ताकि भविष्य में उनके द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान समय से होता रहे क्योंकि ग्राम प्रहरियों पुलिस के अभिन्न अंग है और पुलिस का जनता से संबंध बनाने में कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए इनका हम योगदान रहता है ।
जनपद पुलिस द्वारा ग्राम प्रहरियों के साथ की गयी चाय पर चर्चा



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।