Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रुप से जिला नियंत्रण कक्ष व डायल-112 कार्यालय का किया गया निरीक्षण

Spread the love

संत कबीर नगर । आज दिनांक 20.07.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जिला नियंत्रण कक्ष व डायल-112 कार्यालय का निरीक्षण किया गया । जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त / भेजी जाने वाली सूचनाओं से संबंधित रजिस्टर सहित अन्य पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया । नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि दुर्घटनाओं व अन्य प्राप्त होने वाली महत्वपूर्ण सूचनाओं को तत्काल संबंधित थानों को बताया जाय व नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने वाली पीड़ित की काल पर तत्काल पुलिस सेवा घटनास्थल पर पहुंचनी चाहिये । तत्पश्चात महोदय द्वारा डायल-112 कार्यालय का निरीक्षण किया गया व अभिलेखों / रजिस्टरों का अवलोकर कर समय-समय पर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया । डायल-112 को मिलने वाली सूचना पर पीआरवी कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम मे सुधार हेतु प्रभारी-112 को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी सुश्री दीपांशी राठौर, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा, प्रभारी -112 मंजू सिंह मौजूद रहीं ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon