संत कबीर नगर । जनपद गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को 23/07/2022 से 26/07/2022 तक रूट डायवर्जन किया गया है- दुर्गा मन्दिर मगहर से घघसरा, बखिरा, बांसी (सिद्धार्थनगर) होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जायेंगे ।सोनी होटल खलीलाबाद से मेंहदावल बाईपास चौराहा, बखिरा, बांसी (सिद्धार्थनगर) होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जायेंगे ।धनघटा की तरफ से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनः-धनघटा से अंबेरडकरनगर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।खलीलाबाद से लखनऊ जाने हेतु रुटः-खलीलाबाद मेहदावल बाईपास से बखिरा से बांसी, इटवा, ढेबरुआ, बढ़नी जनपद सिद्धार्थनगर के रास्ते बलरामपुर, गोंडा होते हुए अपने गंतव्य को रवाना होंगे ।खलीलाबाद मेहदावल बाईपास से बखिरा से बांसी, जोगिया उदयपुर, सनई चौराहा, चिल्हिया, सोहरतगढ़, ढेबरुआ, बढ़नी जनपद सिद्धार्थनगर के रास्ते बलरामपुर, गोंडा होते हुए अपने गंतव्य को रवाना होंगे ।
श्रावण मास व बस्ती स्थित भदेश्वरनाथ शिवमंदिर पर जलाभिषेक व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत 23 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक रहेगा रूट डायवर्जन



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा