संत कबीर नगर । पीआरवी 1490 को थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत कनैला से इवेन्ट संख्या 09798 से कालर ने मारपीट / विवाद के दौरान 03 व्यक्तियों (1- अंशु पुत्री ज्ञान सिंह, रोहन रितिक पुत्रगण राजेश्वर सिंह निवासी कनैला थाना धनघटा ) के घायल होने के संबंध मे सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा समय से घटना स्थल पर पहुंचकर मारपीट में घायल व्यक्तियों को जरिए एंबुलेंस से प्रा0स्वा0 केन्द्र मलौली भेजवाया गया तथा दुर्घटना के संबंध मे थाना धनघटा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।पीआरवी स्टाफ -आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद, म0आ0 ममता यादव, हो0चा0 सोमनाथ यादव । *
पीआरवी 1490 द्वारा मारपीट / विवाद के दौरान घायल व्यक्तियों को पहुंचाया गया अस्पताल



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा