Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बखिरा पुलिस द्वारा 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

संत कबीर नगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बखिरा अनिल कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त नाम पता अजय सिंह पुत्र विश्वम्भर सिंह निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अजय सिंह पुत्र विश्वम्भर सिंह के पास से उक्त बरामदगी के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 164 / 2022 धारा 41 / 411 / 413 /419 / 420 भादवि अजय सिंह पुत्र विश्वम्भर सिंह पंजीकृत किया गया ।बरामदगी की विवरण-1- 02 अदद मोटर साइकिल ।*विवरण-* उक्त अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दोनों मोटरसाइकिलों में से मोटर साइकिल नंबर UP58 J7732 हीरो स्पलेण्डर मेरा है तथा दूसरी मोटर साइकिल नंबर UP 58 BL 2147 हीरो स्पलेण्डर प्रो गोरखपुर शहर से चोरी करके लाया हूं । जिसका नंबर प्लेट पकड़े जान के डर से हटा दिया हूं । चुराई हुई मोटर साइकिल का इंजन मै अपने मोटर साइकिल में लगा दिया हूँ और अपनी गाड़ी का इंजन चोरी करने वाली मोटर साइकिल में लगा दिया हूँ चुंकी चोरी वाले गाड़ी का इंजन अभी नया था और सोचा था कि पकड़ में भी नही आएगा लेकिन आप लोगों ने मेरे कृत्यों को पकड़ लिया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–प्रभारी चौकी बखिरा उ0नि0 श्री हरेन्द्र पाठक, रंजीत कुमार चौधरी, का0 सत्यम पाठक । *

[horizontal_news]
Right Menu Icon