Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एकादशी के अवसर पर पिपरा बाजार में कराया गया भव्य कुश्ती का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट-दिलीप कुमार भारती

कुशीनगर।स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का बिकास होता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कुश्ती खेल एक उपयुक्त साधन है कुश्ती कला हमारे देश की प्राचीन धरोहर है ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है उक्त बातें स्थानीय बाजार में एकादशी के अवसर पर आयोजित दंगल के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही कुश्ती का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पडरौना नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जयसवाल के प्रतिनिधि मनीष जयसवाल व खड्डा बिधायक जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवाकर कराया गया।उक्त दंगल में कुल 35 जोड़ कुश्तिया हुई जिसमें तूफानी देवतहा ने साहब करसिया, बिट्टू धनौजी ने दीपक करदे, बृजेश कमसी ने रंजीत बिहार बगहा को अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय मे चित्त कर दंगल प्रेमियों को खूब मनोरंजन कराया।इसी तरह रवि कमसी मंजेश पडरौना, छोटू देवतहा अभिषेक गोरखपुर, अलीहुसैन देवतहा अशोक करहिया की कुश्ती बराबरी पर छूती।उक्त दंगल की सबसे बड़ी तथा इनामी कुश्ती नितेश कमसी व सोनू पडरौना के बीच हुई जिसका हाथ थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया गिरिजेश कुमार उपाध्याय ने मिलवाया जो बराबरी पर छूटी।इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख विशुनपुरा बिक्रमा यादव,अंशुमान बंका, केन यूनियन रामकोला पी के महाप्रबंधक अनिल त्यागी नीरज सिंह बिट्टू, ग्राम प्रधान सिसवा गोईती लल्लन प्रसाद गुप्ता,हरिशंकर राय, इंद्रजीत मद्देशिया, जयप्रकाश, जीतू,गोलू ,आकाश, शुभम,आदि मौजूद रहे।आंत उक्त दंगल आयोजक कमेटी के संरक्षक मनोज राय, डीपी गुप्ता, आलोक चौधरी, मुज्जमिल अंसारी, भोला जयसवाल, सच्चिदानन्द, प्रिन्स, गौतम, संजय, अशोक, अनिल आदि ने आगन्तुक अतिथियों को धन्यबाद ज्ञापित किया।उक्त दंगल में रेफरी की भूमिका अपने जमाने के जाने माने पहलवान शंखी यादव ने निभाई जबकि संचालन का कार्य रमेश्वर चौधरी व तबारक अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon