संतकबीरनगर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या का संतकबीर नगर आगमन हुआ। दिल्ली से चलकर उनका काफिला संतकबीर नगर जिले के भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के कैंम्प कार्यालय नेदुला चौराहे पर पहुंचने पर वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में गर्मजोशी से 51 किलो की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में युवाओं को संबोधित किया। मीडिया से वार्ता के दौरान श्री सूर्या ने कहा कि कहा कि युवाओं के दम पर आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में पूर्णबहुमत के साथ योगी जी सरकार बनेगी । भव्य स्वागत के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,तेजस्वी सूर्या जिंदाबाद,वैभव चतुर्वेदी जिंदाबाद के नारों से पुरा शहर गूंज उठा।कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता कर रहे भाजपा नेता वैभव ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्धिवेदी को स्मृति भेंट किया गया और उनके साथ मौजूद राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद उनका काफिला सैकड़ों गाड़ियों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गया।
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश