संतकबीरनगर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या का संतकबीर नगर आगमन हुआ। दिल्ली से चलकर उनका काफिला संतकबीर नगर जिले के भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के कैंम्प कार्यालय नेदुला चौराहे पर पहुंचने पर वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में गर्मजोशी से 51 किलो की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में युवाओं को संबोधित किया। मीडिया से वार्ता के दौरान श्री सूर्या ने कहा कि कहा कि युवाओं के दम पर आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में पूर्णबहुमत के साथ योगी जी सरकार बनेगी । भव्य स्वागत के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,तेजस्वी सूर्या जिंदाबाद,वैभव चतुर्वेदी जिंदाबाद के नारों से पुरा शहर गूंज उठा।कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता कर रहे भाजपा नेता वैभव ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्धिवेदी को स्मृति भेंट किया गया और उनके साथ मौजूद राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद उनका काफिला सैकड़ों गाड़ियों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गया।
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि