संतकबीरनगर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या का संतकबीर नगर आगमन हुआ। दिल्ली से चलकर उनका काफिला संतकबीर नगर जिले के भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के कैंम्प कार्यालय नेदुला चौराहे पर पहुंचने पर वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में गर्मजोशी से 51 किलो की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में युवाओं को संबोधित किया। मीडिया से वार्ता के दौरान श्री सूर्या ने कहा कि कहा कि युवाओं के दम पर आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में पूर्णबहुमत के साथ योगी जी सरकार बनेगी । भव्य स्वागत के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,तेजस्वी सूर्या जिंदाबाद,वैभव चतुर्वेदी जिंदाबाद के नारों से पुरा शहर गूंज उठा।कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता कर रहे भाजपा नेता वैभव ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्धिवेदी को स्मृति भेंट किया गया और उनके साथ मौजूद राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद उनका काफिला सैकड़ों गाड़ियों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गया।
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।