Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

साइबर अपराध से बचाव हेतु आमजन व स्कूल/कालेज में छात्रों को किया गया जागरूक

Spread the love

संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थानांतर्गत विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर आमजन व स्कूल / कालेजों में छात्रों को साइबर अपराध के बारे में व उनसे बचाव से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया । जागरुकता अभियान के क्रम में साइबर अपराध जैसे- सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, लॉटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, OLX के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाये गये तथा लोगों को बताया गया कि साइबर अपराधी किसी प्रकार से आपकी निजी जानकारी इक्ट्ठा करते है और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते है । किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा/शेयर न करें । किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नं0 1930 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon