Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में 09 ग्राम प्रधानों एवं 33 प्रधानाध्यापको को किया सम्मानित

Spread the love



👉आपरेशन कायाकल्प के तहत उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापको किया गया सम्मानित।


👉 ग्राम प्रधान एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को करें जागरूक-डीएम

संत कबीर नगर । ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा ‘‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह’’ में आपरेशन कायाकल्प-2021-22 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डो से 09 ग्राम प्रधानों एवं 33 प्रधानाध्यापको व खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से संचालित स्वच्छ भारत मिशन के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सवारने का कार्य शुरू कराया गया। इस योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों को स्वच्छ, सुन्दर एवं आकर्षक बनाने का मकसद यही है कि बच्चो में स्कूल जाने का उत्साह दिखे और बच्चे मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करें।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानो एवं प्रधानाध्यापको को उनके उत्कृष्ट कार्य शैली/कार्य प्रबन्धन पर उन्हें सम्मानित होने पर धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान जो आप सबको मिल रहा है यह अत्यन्त खुशी की बात है और इससे निश्चित रूप से अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापको, ग्राम प्रधानों एवं अन्य शिक्षको से अपने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता आदि को और बेहतर करने की अपेक्षा व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज हमे आप सब को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ, हम उम्मीद करते है कि आप सबका अनुकरण करके अन्य ग्राम प्रधान, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं ग्रामीण लोग भी स्वच्छता की ओर बढेगें और दूसरों को भी प्रेरित करेगें।


स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और इसी क्रम में कस्तूरबा गॉधी विद्यालय की छात्राओं ने बैच अलंकरण एवं टीका लगा कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 09 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं 09 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को उनके विद्यालयों में साफ-सफाई, पीने का पानी, मेण्टीनेंस एवं 19 पैरामीटर पर संतृप्तिकरण कराये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद, जिला समन्वयक सम्रग शिक्षा हृदय नारायण तिपाठी, जिला समन्वयक रजनीश बैद्य, डा0 आर0पी0 मौर्य, डा0 मुबारक अली, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संचालक इन्द्रेश कुमार पाण्डेय, व्यायाम शिक्षक तथा शिक्षक/शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधान, छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon