Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया महाविद्यालय का निरीक्षण

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज द्वारा आए दिन ताबड़तोड़ विद्यालय महाविद्यालय का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं विगत दिनों 7 जुलाई को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर और मिठौरा का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया है। यहां पर भारी कमियां मिली हैं वहीं पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में चौकीदार देवेंद्र त्रिपाठी अनुपस्थित मिले वहीं जांच के दौरान आगंतुक पंजिका भी प्रस्तुत नहीं की गई। अध्यापिका प्रियंका त्रिपाठी और अनुजा मिश्रा अनुपस्थित पाई गई छात्र प्रोफाइल अपडेट नहीं की गई थी। मेन्यू के विपरित बालिकाओं को खाना दिया जा रहा है। यह भी बात सामने उभर कर आई है यहां भोजन रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे यह पता चल सके कि कितनी बालिकाओं को भोजन मिला है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज द्वारा तमाम कमियां पाए जाने पर वार्डन मीना गुप्ता अध्यापिका प्रियंका त्रिपाठी अनुजा मिश्रा और चौकीदार देवेंद्र नाथ त्रिपाठी का मानदेय रोक दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज द्वारा कस्तूरबा गांधी महाविद्यालय सदर का निरीक्षण करने के बाद मिठौरा पहुंचे वहां स्थिति कस्तूरबा गांधी महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान उक्त अधिकारी ने यहां भी तमाम कमियों को देखा निरीक्षण में चौकीदार विनोद यादव अनुपस्थित पाए गए अध्यापिका सीमा पांडे अनुपस्थिति पाई गई किरण देवी सहायक रसोईया उपस्थित रहीं मेन्यू के विपरीत बालिकाओं को भोजन और नाश्ता दिए जाने की बात भी सामने आई है ।जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भोजन रजिस्टर की जांच करने की कोशिश की तो वह उपलब्ध नहीं था यहां पर कक्षा 6 और कक्षा 7 के अधिकांश बालिकाओं को टूथपेस्ट साबुन ब्रश सैंपू बेडशीट मछरदानी तौलिया आदि वितरित न किये जाने का मामला भी निरीक्षण के दौरान सामने आया है।इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभागीय कार्यवाही करते हुए वार्डन चित्रलेखा अध्यापिका सीमा पाण्डेय चौकीदार विनोद यादव और सहायक रसोईया किरण देवी का भी मानदेय रोक दिया गया है। और साथ ही साथ उक्त सभी अनुपस्थित विद्यालय की अध्यापिका रसोईया व चौकीदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon