Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह के नेतृत्व में 200 शीशी अवैध शराब बरामदी के साथ 3 कुंटल लहन किया गया नष्ट

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

महाराजगंज/निचलौल।जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ के निर्देशन में निचलौल पुलिस एक तरफ जहां अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही लगातार करके अपराधियो को सलाखों के पीछे भेज कर अपराध की कमर तोड़ रही है वही अवैध स्मैक गांजा और शराब तस्करों के लिए भी काल बनती जा रही है।निचलौल की जनता को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए निचलौल प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह कड़ी मेहनत कर रहे है। नेपाल देश से अवैध शराब की तस्करी कर लोगो की जिन्दगी बर्बाद करने वाले चार तस्करों को आखिरकार निचलौल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।दुर्गावती पत्नी मुन्ना निवासी बजहा उर्फ अहरौली थाना निचलौल,रामसूचीत पुत्र गुल्ली लक्ष्मीपुर थाना घुघली, रवि कुमार पुत्र भगवान निवासी लक्ष्मीपुर थाना घुघली,और रामानन्द कुशवाहा पुत्र घनपत निवासी बनकटी थाना निचलौल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। ये चारों अभियुक्त नेपाल देश से अवैध शराब की तस्करी करके क्षेत्र के लोगो को नशे का आदि बनाते थे। पकड़े गए अभियुक्तों में एक महिला तस्कर भी है जो इसके अवैध कारोबार में इनका साथ देती थी। अवैध शराब तस्करों के कब्जे से दो सौ शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद की गई है साथ ही तीन कुंटल लहन को भी नष्ट किया गया है। इस बड़ी कामयाबी में प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह, उप निरीक्षक बृजभान यादव,उप निरीक्षक हौसिला प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर यादव,हेड कॉन्स्टेबल अतीक अहमद, महिला कांस्टेबल नन्दिनी कुमारी और महिला कांस्टेबल शालिनी सिंह मौजूद रहे।यह पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon