Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक ने ग्यारह उप निरीक्षकों का किया तबादला

Spread the love

श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज।जनपद महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ द्वारा महराजगंज के कई चौकी थानों मे तैनात ग्यारह पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षकों अमित सिंह को जनसुनवाई पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी नगर कोतवाली महराजगंज बनाया गया है।नीरज कुमार यादव को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से चौकी प्रभारी लेहड़ा बृजमनगंज, उप निरीक्षक भागवत चौधरी को थाना पनियरा से चौकी प्रभारी लेहड़ा बृजमनगंज, उप निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह को मीडिया सेल से चौकी प्रभारी सम्पतिहां नवतनवां, उप निरीक्षक गंगाराम यादव को चौकी प्रभारी शितलापुर से थाना कोल्हुई भेजा गया है, उप निरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह को थाना कोल्हुई से चौकी प्रभारी शितलापुर बनाया गया है, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक को चौकी प्रभारी भगवान पुर सोनौली से हटाकर जनसुनवाई पुलिस कार्यालय महराजगंज, उप निरीक्षक भुपेंद्र प्रताप सिंह को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी भगवानपुर सोनौली, उप निरीक्षक मंगल सिंह को चौकी प्रभारी धानी बृजमनगंज से प्रभारी डीसीआरबी महराजगंज, उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी से पीआरओ पुलिस अधीक्षक महराजगंज, उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी को जनसुनवाई पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी बृजमनगंज तैनात किया गया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon