धीरज प्रजापति साफसंदेश ब्लाक रिपोर्टर निचलौल
निचलौल- महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के स्थानीय ब्लाक सभागार में आज गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की एक बैठक ब्लाक प्रमुख रमाशंकर गौतम की अध्यक्षता में हुई । बैठक में ब्लाक क्षेत्र के समग्र विकास से सबंधित सड़क , नाली व पेयजल से जुड़ी 118 विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई । जिस पर प्रमुख ने शीघ्र कार्य शुरु कराने का निर्देश दिया । बैठक की शुरुआत करते हुये खंड विकास अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर कुशवाहा ने पिछली कार्तवाही को सदन की पटल पर रखा , जिसकी पुष्टी की गयीं । इसके उपरांत बीडीओ ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये आगामी विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख संघ संरक्षक अमरीश यादव ने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों तक विकास योजनाएं पहुंचे इसका ध्यान रखते हुये विकास से जुड़ी परियोजनाएं बनाई जाये और सभी सदस्यों के प्रस्तावों पर विमर्श हो । प्रमुख रमाशंकर गौतम ने कहा कि सभी सदस्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी वार्डों तक विकास योजनाओं को पहुंचा कर सभी सदस्यों को क्षेत्र के समग्र विकास का भागीदार बनाते हुए उनके क्षेत्रों में विकास योजनाओं को प्राथमिकता में पहुचाया जायेगा । बैठक को प्रधान संघ अध्यक्ष लल्लन यादव , नीरज पटेल , एमएलसी प्रतिनिधि संजय सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया ।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल , रमेश गौतम , विनय मिश्रा , एडीओ पंचायत अशोक वर्मा , जगत नारायण प्रजापति , लेखाकार मारकण्डेय पटेल , उग्रेसन सिंह , संतोष वर्मा , राजीव रामचन्द्रन , वेंकेटेश्वर पटेल , फिरोज आलम , अवनीश वर्मा , संजय पाण्डेय , रामकिशोर वर्मा , रजनीश कुमार , मो ० अब्दुल्लाह इत्यादि लोग उपस्थित रहें ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश