संवाददाता श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने आज मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंदगी को देख डीएम महराजगंज बेहद खफा दिखाई दिए।मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी महराजगंज जिला अस्पताल
में पोस्टमार्टम हाउस तथा अन्य जगहों पर गन्दगी और बाहर खुले में बह रहे नाले के पानी पर कड़ी नाराजगी जताई और वहां मौजूद जिम्मेदारों से तत्काल नाले को ठीक करवाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सीएमएस को पोस्टमार्टम परिसर के बाहर स्थित स्नान घर की मरम्मत का भी आदेश दिया।अस्पताल की हालत को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए। इस दौरा जिलाधिकारी ने सीएमएस डाक्टर भास्कर से ओपीडी और दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिला मुख्यालय अस्पताल में प्रबंधन व चिकित्सक सुनिश्चित करें मरीजों को न तो अनावश्यक रूप से भटकना पड़े और न ही उन्हें वापस लौटना पड़े। मरीजों को हर सम्भव बेहतर इलाज मुहैय्या कराया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक और चिकित्सीय समस्या का सामना न करना पड़े।ताकि इलाज के दौरान किसी को समस्याओं का सामना न करना पड़े।मरीजों का खास ख्याल रखना चाहिए।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश