संवाददाता गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में एक साथ 21 लोगों की कोविड -19 टेस्ट होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । 13 जून की रिपोर्ट आज शाम को सामने आई । जिसमें एक साथ 16 महिलाएं और 5 पुरुषों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है । इस तरह से अब जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 29 तक पहुंच चुका है । प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महराजगंज जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है । जिससे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच में तेजी आई है । मंगलवार को एक साथ 21 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में एक्टिव केस 29 हो गए हैं । इस संबंध में कोविड के नोडल अधिकारी डॉक्टर आई ए अंसारी ने बताया कि 13 जून की आरटी पीसीआर रिपोर्ट आज मंगलवार को शाम में आई है । जिसमें कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । सभी 29 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है । कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है।ताकि वक्त रहते उचित उपचार किया जा सके।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश