संवाददाता सुरेन्द्र कुमार
लक्ष्मीपुर-महराजगंज। जनपद के नौतनवा के लक्ष्मीपुर सामूहिक विवाह में पहुंचे मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी मनरेगा पार्क का लोकार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा पार्क लक्ष्मीपुर के लिए बरदान सावित होगा।इस पार्क में स्वच्छ हवा सुबह व्यायाम के लिए उपयुक्त स्थान होगा।साथ ही मानव जीवन के स्वस्थ्य जीवन शैली का केन्द होगा।परिसर में मानव जीवन के लिए कदम-कदम पर पौधे आवश्यक है।पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है।आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता।यह पौधे हमे मुफ्त में आक्सीजन देते हैं।पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहता है।इस इस दौरान ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया सीपी मिश्र,राघव पाण्डेंय वरिष्ठ जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव नारायण त्रिपाठी बीडीओ नौतनवां राम कृपाल ग्राम प्रधान बलिराज यादव, एपीओ मनरेगा आभा दूबे, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, दुर्गाशंकर शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश