Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कलेक्ट्रेट सभागार में भूमि अधिग्रहण व चकबंदी के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

Spread the love

संवाददाता मुन्ना अंसारी

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में भूमि अधिग्रहण व चकबन्दी के कार्यो की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार फरेंदा द्वारा बैठक में भाग न लेने के कारण उन्हें कोविड कंट्रोल रूम में सम्बद्ध करने का निर्देश दिया। वहीं पिपरा परसौनी के लेखपाल अमरनाथ पर भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्हें निलंबित करने का निर्देश एसओसी चकबंदी जगदीप यादव को दिया। कार्यों की निगरानी करने का निर्देश एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा को दिया।
डीएम ने एसओसी चकबंदी फरेंदा व नौतनवा को निर्देश दिया कि विवादित मामलों को कैम्प के माध्यम से निष्पक्ष निस्तारण करें। इससे किसी प्रकार की कोई शिकायत न हो। तहसील फरेंदा व नौतनवा में धारा 52 के तहत चकबंदी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमों के तहत कार्रवाई करें। किसी प्रकार की लापरवाही व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोरखपुर से सोनौली तक फोर लेनरोड व बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार महराजगंज से निचलौल तक भी फोरलेन का कार्य एनएचआई को करना है। अधिकारी इसकी तैयारी कर लें। अपनी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभाएं। बैठक में एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, एसओसी जगदीप यादव व एनएचआई से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon