Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत पैतिस जोड़ों की कराई गई शादी

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज

महराजगंज।आज दस जून को जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 35 जोड़ों की शादी कराई गई। शादी हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध समाज की रीतियों के मुताबिक हुई। इसके बाद सभी जोड़े एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी घर रवाना हो गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि योगी सरकार गरीबों व कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए गंभीर है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है।उन्हों ने कहा कि गरीबों को लेकर सरकार ने बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की हैं। सरकार चाहती है कि गरीबों को समस्त सुविधाओं का लाभ मिले।विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सफल बनाने के लिए सभी को पूरे मनोयोग से जुटना चाहिए। विधायक ने कहा कि वर्ष 2017 में 51 हजार था आज यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने इस राशि में वृद्धि करते हुए एक लाख कर दिया ।उन्होंने ने कहा कि सरकार की इस योजना से गरीब बेटियों के पिता के सिर से दबाव कम हुआ है। प्रमुख प्रतिनिधि सदर इंजीनियर विवेक गुप्ता ने कहा कि गरीबों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाकर ही इसकी सार्थकता को सिद्ध किया जा सकता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने कहा कि आयोजन को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है।इस अवसर पर बी डी ओ सदर, बी डी ओ मिठौरा रजत गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल ,जिला विकास अधिकारी जगदीश तिवारी ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व अधिकारियों ने बुके देकर व माला पहना कर विधायक का स्वागत किया। सभी नव विवाहित जोड़ों को विधायक ने उपहार देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी, संजीव शुक्ला, सभासद प्रदीप गौड़, भारतेंदु मणि त्रिपाठी, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल, सेरेटरी राजेश कुमार ,ए डी ओ शफी आलम, दीप्ती जायसवाल सेक्रेटरी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, राजन गुप्ता के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon