संवाददाता श्यामसुंदर पासवान
बृजमनगंज- महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा महुआरी के ग्रामीणों द्वारा प्रधान और पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान और पंचायत सचिव ग्राम सभा के कई काम फर्जी तरीके से करवा रहे हैं ।मिली जानकारी के अनुसार , प्रधान और पंचायत सचिव विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहे है । ग्रामीणों ने प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा बनवाए ंजा रहे निर्माणाधीन पंचायत भवन पर भी सवाल खड़े किए है । ग्रामीणों का कहाना कि इस भवन की नींव मात्र एक फीट ही भरी गई है , और इसमे घटिया निर्माण सामग्री के अलावा दोयम तथा सेमा दर्जे की ईंट प्रयोग किया गया है ।जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रधान से की तो , वो धमकी देने लगा ।
ग्रामीणों ने इस बात की लिखित शिकायत विभागीय अधिकारियों के साथ साथ जनसुनवाई पोर्टल तथा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस पर की है । अब ग्रामीण पंचायत भवन तथा चकरोड के मुद्दे पर काफी नाराजगी जताते हुए मांग कर रहे हैं कि इस ग्राम पंचायत का जो भी काम हो शुद्ध हो मानक के अनुरूप ही किया जाए । ताकि सभी निर्माण लम्बे समय तक चले और उपयोगी रहे ।
वहीं प्रधान और सचिव के बताए अनुसार , ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है ।उक्त मामले के संबंध में जब वीडिओ बृजमनगंज से बात करना चाहा तो मोबाइल बंद था।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश