संवाददाता मुन्ना अंसारी
महराजगंज।संदिग्धों पर चौबिस घंटे पैनी नज़र रखने वाले पुलिसिया कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जा रही है । बावजूद इसके चोरो के हौसले पस्त नही हो रहे है । चोरो ने दिन दहाड़े शहर के संवेदनशील क्षेत्र जिला मुख्यालय के पास महिला अस्पताल से बाइक ले उड़े । बाइक चोरी होने के बाद अस्पताल कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी के मामले में आवश्यक कार्यवाही की मांग की है । मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के गौनरिया बाबू निवासी अखिलेश पुत्र कृष्णचंद अस्पताल मे संविदा पर तैनात है । अखिलेश ने पुलिस को बाइक चोरी होने के प्रार्थना पत्र मे लिखा है कि वह सूबह 8 बजे अस्पताल परिसर मे हीरो स्पलेंडर यूपी 56 वी 8044 खड़ा करके अंदर चला गया । करीब 10 बजे जब वह बाहर निकला तो बाइक नदारद मिली । काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नही मिली तो अस्पताल कर्मी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । फिलहाल चोरी हुई बाइक का अस्पताल व चिकित्सको के लगाए सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिल सकता है । पुलिस तहरीर के बाद तपशीश में जुट गयी है ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश