Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बीजेपी ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत की पटकथा लिखने की तैयारी शुरू कर दी

Spread the love

संवाददाता मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज

महराजगंज।भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत की ‘पटकथा’ लिखने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ‘व्यूह रचना’ तैयार कर ली गई है और उन हारे हुए बूथों पर काम करने को कह दिया गया है, जहां भाजपा दो या उससे ज्यादा बार से हारती आई है। इन बूथों को सरकार के मंत्रियों-विधायकों और सांसदों को गोद दिया जाएगा। वे नियमित तौर पर वहां जाकर मतदाताओं को सरकार के काम बताएंगे और बूथों को जीत के ‘काबिल’ बनाएंगे। इसी क्रम में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने ग्राम सभा पनेवा बूथ संख्या 211,212,गाबडुआ बूथ संख्या 7,8,9,10, व 295 बूथ संख्या पर लोगो से चर्चा की। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास के संकल्प के साथ समाज के हर वर्ग के कल्याण व विकास के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबको राशन देने का काम कर रही है,सबको आवास देने का काम कर रही है ,सभी को शौचालय देने का काम कर रही है, सड़के बन रही है तो उसपर सभी चल रहे है बिजली सभी को मिल रही है ,किसान सम्मान निधि में भी कोई जाति धर्म नही देखा फिर कुछ बूथों पर हम हार जाते है क्यों ।उन्होंने कहाकी चुनाव आने पर कुछ लोग जाति धर्म के नाम पर भ्रमित कर देते है या फिर हम लोग कुछ लोगो का विश्वास नही जीत पाते है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे खिलाफ हौवा खड़ा किया जता था की भाजपा आयेगी तो जाति धर्म का बटवारा कर देगी किंतु 8 वर्ष मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार हो या दोबारा उत्तर प्रदेश की सता में आई योगी जी के नेतृत्व की सरकार हो किसी को प्रताड़ित नही किया ,यदि अपराध करेगा तो सजा मिलेगी ही। आज प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है,हमारी माताएं बहनें अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आह्वान किया की आप लोग चुनाव में जाति धर्म क्षेत्र वाद परिवारवाद को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी के साथ आए।भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक ही लक्ष्य है राष्ट्रवाद,और वह कहते भी है की मेरे सवा सौ करोड़ देशवासी तो उसमे सभी भारत में रहने वाले शामिल रहते है। उन्होंने आगे खाकी अब समय आ गया है जाति धर्म क्षेत्रवाद परिवारवाद को देश से बाहर करने ।भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के विकास, सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है।इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि आज देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य कर रही है।आज प्रदेश में पर्याप्त बिजली मिल रही है पूर्ववर्ती सरकारों में केवल चुनिंदा जिलों में ही बिजली 24 घंटे मिलती थी, सड़के भी वही बनती थी, भ्रष्टाचार चरम पर था, थानों में थानेदार थाना नही चलाते थे सपा बसपा के लोग थाना चलाते थे लोगो को न्याय नहीं मिलता था आज परिस्थितियां बदली है लोगो को न्याय मिल रहा है, भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उत्तम प्रदेश बनने की ओर उत्तर प्रदेश बढ़ चुका है। मजबूत ,शक्तिशाली व संपन्नशाली भारत के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी का सत्ता में बने रहना आवश्यक है।जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहा कि पिछड़े दलितों की बात करने वालो ने केवल वोट बैंक समझ कर प्रयोग किया हमारी सरकार ने उनके जीवन स्तर उठाने का प्रयास किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल , नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, संजय पांडेय, निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता,ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संचालन नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, दिलीप शर्मा, सेक्टर प्रभारी राजू विश्वकर्मा, जितेंद्र पटेल, सुभाष यादव, राम सिंह सुरेंद्र पटेल, नंदलाल अंबेडकर, राजेश गौतम, राजन चौधरी के अलावा तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon