मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज
घुघुली-महराजगंज। जनपद के घुघुली ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र के जरिए जांच पड़ताल करने के बाद तबरेज पुत्र फिरोज निवासी सक्सेना नगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के वर्ष 2016 से कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी तरीके से परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हरपुर महन्थ विकास खण्ड क्षेत्र घुघली जनपद महराजगंज में नौकरी कर रहा था।जिसके के आधार पर थाना घुघुली पर मु० अ० सं० 242/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग के नामित अभियुक्त तबरेज पुत्र फिरोज पता उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे अभियान वज्र के तहत थानाध्यक्ष घुघुली सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित द्वारा बैंक डिटेल खंगाला गया तो जानकारी हुआ कि उक्त खाता सहज जन सेवा केन्द्र से कूटरचित दस्तावेज के आधार पर खुलवाया गया था अभियुक्त द्वारा अपने पिता के खाते में पैसा भेजा गया । बैंक से मिले डिटेल के आधार पर अनवारुल्लाह पुत्र मो० मुनीर निवासी बभनी माफी पो० हल्लौर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को सूचना के आधार पर पुरैना खण्डी चौराहा घुघली से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया।तथा और उक्त व्यक्ति के संबंध मे और जानकारी जुटाई जा रही है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश