संवाददाता औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के पर्यवेक्षण में पुलिस की बड़ी कामयाबी हासिल किया है।जिसमे कल सुनील सहानी जो 25हजार का इनामिया था।उसी प्रकरण से सबंधित दो और उसके सहयोगी शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।शातिर अपराधियों में सत्येंद्र सिंह पुत्र राजेश निवासी महल्लाह टोला वार्ड आदर्श चौराहा थाना रुद्रपुर देवरिया उम्र 24वर्ष दूसरा शातिर अपराधी अरविंद निषाद पुत्र रामकृपाल निषाद ग्राम गडही थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र 26वर्ष है।सत्येंद्र सिंह नामक अपराधी के पास से 85ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम तथा 800रुपए दूसरे अपराधी अरविंद निषाद के पास से 88ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम तथा 700रुपए बरामद किए गए हैं।आज पुलिस प्रशासन की लगातार दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी है पुलिस ने दोनो शातिर अपराधियों को मंडी समिति के उत्तर नहर पटरी कस्बा निचलौल से गिरफ्तार किया गया है।जिसमे पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह (2)उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह(3)उपनिरीक्षक बृजभान यादव(4) हेoकाoरामभरोसे(5)कुतुबुद्दीन स्वाट टीम(6)हेड कांस्टेबल संजय सिंह (8)शैलेंद्र मौर्य(9)सुनेंद्र कुमार(10)बिपिन चौहान आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश