Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो शातिर टप्पेबाजों को नशीली दवाओं के साथ किया गिरफ्तार

Spread the love

संवाददाता औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के पर्यवेक्षण में पुलिस की बड़ी कामयाबी हासिल किया है।जिसमे कल सुनील सहानी जो 25हजार का इनामिया था।उसी प्रकरण से सबंधित दो और उसके सहयोगी शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।शातिर अपराधियों में सत्येंद्र सिंह पुत्र राजेश निवासी महल्लाह टोला वार्ड आदर्श चौराहा थाना रुद्रपुर देवरिया उम्र 24वर्ष दूसरा शातिर अपराधी अरविंद निषाद पुत्र रामकृपाल निषाद ग्राम गडही थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र 26वर्ष है।सत्येंद्र सिंह नामक अपराधी के पास से 85ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम तथा 800रुपए दूसरे अपराधी अरविंद निषाद के पास से 88ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम तथा 700रुपए बरामद किए गए हैं।आज पुलिस प्रशासन की लगातार दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी है पुलिस ने दोनो शातिर अपराधियों को मंडी समिति के उत्तर नहर पटरी कस्बा निचलौल से गिरफ्तार किया गया है।जिसमे पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह (2)उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह(3)उपनिरीक्षक बृजभान यादव(4) हेoकाoरामभरोसे(5)कुतुबुद्दीन स्वाट टीम(6)हेड कांस्टेबल संजय सिंह (8)शैलेंद्र मौर्य(9)सुनेंद्र कुमार(10)बिपिन चौहान आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon