मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज
पुरैना-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के क्षेत्र में 19 मई को। पुरैना में 96 एकड़ में फैले ताल को अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित करने हेतु सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने विधिवत पूजन अर्चन के साथ कुदाल चलाकर शुभारंभ किया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कुदाल चलाकर तलाब की खुदाई कर मेरा अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस पुरैना के ताल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। ताल के चारो तरफ पाथ वे बनाया जाएगा तथा इसमें पर्यटकों को लुभाने के लिए वोटिंग की भी व्यवस्था होगी।उन्होंने कहा कि तालाबों से सभी को लाभ है, पशु-पक्षी जानवर पानी पी सकते हैं। तालाबों के किनारे पेड़-पौधे होते हैं, इसे पर्यावरण हरा-भरा और सुंदर बनता है। पहले मनुष्य के लिए तालाब ही पानी के सबसे प्रमुख स्त्रोत थे। गांव में कई तालाब होते थे। एक तालाब में बरसात का पानी पीने के लिए होता था, दूसरे में नहाने और कपड़े धोने के लिए होता था। पशु भी तालाब में पानी पीते थे। तालाबों के बाद में कुएं की खोदाई की गई। फिर लोग कुएं से पानी खींच कर पीने लगे। जब तालाबों में पानी होता था तो भूजल स्तर काफी ऊपर होता था। जब से शहरीकरण बढ़ा है, तब से तालाब खत्म होते जा रहे हैं। जिले के सभी गांवों में पहले तालाब थे। अब गिने-चुने गांवों में ही तालाब बचे हैं। तालाब खत्म हो गए तो उनमें जमा होने वाला लाखों लीटर बरसाती पानी व्यर्थ में नालियों में बहकर चला जाता है। जब तक हम पानी को नहीं बचाएंगे तब तक भूजल स्तर भी ऊपर नहीं आएगा। पानी बचाने के लिए तालाबों का होना जरूरी है।सरकार भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है तथा अनेक कार्यक्रम शुरू किया गया है।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आ रही है। इन योजनाओं से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा बल्कि कृषि क्षेत्र के लिए भी ये लाभकारी साबित होंगे। इसी तरह की एक योजना के तहत किसान अब अपने खेतों में मध्यम और लघु तालाब बना सकेंगे। इन तालाबों में किसान मछली पालन कर सकेंगे और सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।वहीं जल संरक्षण से खेतों की सिंचाई के लिए मौसम के कठिन हालातों से किसान अब परेशान नहीं होंगे। घुघुली विकास खंड अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है। भविष्य में यह संकट और गंभीर होगा इस लिए सरकार ने मेरा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों की खुदाई योजना शुरू की है।इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, प्रधान राकेश त्रिपाठी , मंडल मंत्री हेमराज सिंह, मोती मधेशिया, प्रधान प्रतिनिधि नाथू चौधरी, पूर्व प्रधान अमरनाथ शाही, हरेंद्र कुमार ,ग्राम विकास अधिकारी सर्वोत्तम विश्वकर्मा के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश