संवाददाता श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
बरगदवा-महराजगंज। जनपद महराजगंज के बरगदवा के थानेदार अजित कुमार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने बड़ी कार्यवाही की है । थानेदार अजित को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा थाने के एक गाँव में 29 अप्रैल को एक लड़की की बारात आई थी । उसी गाँव का एक लड़का जयमाला के दौरान दूल्हा – दुल्हन के मंच पर चढ़ा और उसने दूल्हे की धक्का देकर मंच से नीचे गिरा दिया । उसके बाद लड़की की बारात वापस चली गईं । इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने थाने में तरीर दी थी । जानकारी के मुताबिक थानेदार अजित कुमार ने दूल्हे को धक्का देकर मंच से नीचे गिराने वाले आरोपी लड़के के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय लड़की के घर वालों को धमकाते हुए मुकदमा तक दर्ज नहीं किया । मामला दर्ज न होने पर लड़की के परिजनों ने एसपी के पास पहुंचकर थानेदार के खिलाफ पूरे मामले की जानकारी दी।सुत्रो द्वारा पता चला कि इस लड़की के परिजनों की शिकायत पर एसपी ने मामले को लेकर जाँच के आदेश दिये । जांच में दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से थानेदार बरगदवा पर कार्यवाही करते हुए लाईन हाजिर कर दिया गया । एसपी के एक्शन से पुलिस विभाग के कई अफसरों को बड़ा सबक मिल गया है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश