Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने किया शिरकत कलेक्ट्रेट सभागार में विकास तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

Spread the love

संवाददाता मुन्ना अंसारी

महराजगंज।उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में प्रभारी मंत्री गोरखपुर मंडल धर्मपाल सिंह मंत्री पशुधन व दुग्ध विकास , अल्पसंख्यक कल्याण , हज व मुस्लिम वक्फ , नागरिक सुरक्षा और राजनैतिक पेंशन विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी । बैठक में सबसे पहले प्रभारी मंत्री द्वारा समावेशन ऐप का उद्घाटन किया गया । इसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा विभागवार व बिंदुवार समीक्षा की गयी । प्रभारी मंत्री ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जनपद में पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक डॉ . कौस्तुभ ने बताया कि मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं , जिसमे महिला हेल्प डेस्क , एन्टी रोमियो स्क्वाड का मात्रात्मक व गुणात्मक मूल्यांकन किया जा रहा । इसके लिए स्क्वाड की टीम का प्रशिक्षण कराने के साथ – साथ शोहदों का डाटाबेस भी बनाया जा रहा है और महिला सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहाँ अतिरिक्त जरूरी व्यवस्था की जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूलों व कॉलेजों में छात्राओं द्वारा शिकायत हेतु पिंक लेटर बॉक्स लगाए गए हैं , ताकि व बिना अपनी पहचान बताए भी अपनी समस्या से पुलिस को अवगत करा सकें । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में मिशन शक्ति 4.0 के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिला बीट आरक्षियों की नियुक्ति भी की जा रही है । उन्होंने कहा कि परामर्श केंद्र के माध्यम से पारिवारिक विवादों को अदालत के बाहर पारस्परिक सहमति से हल करने का प्रयास किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने पोक्सो एक्ट व महिला अपराध के संदर्भ में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से भी सूचित किया । प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार की नीति अपराध व अपराधियों के
प्रति जीरो टॉलरेंस और ” न्याय सबको , तुष्टिकरण किसी का नहीं की है ” । सरकार उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के संदर्भ में विशेष सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि लड़कियों के स्कूल व कालेजों और धार्मिक स्थलों पर विशेष गश्त व निगरानी करें , ताकि उनमें सुरक्षा का बोध पैदा हो और धार्मिक तनाव न पैदा होने पाए । इस पर पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है , जिसके माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है । पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी मंत्री को जनपद में गैंगस्टर एक्ट व माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही के बारे में सूचित किया । उन्होंने प्रभारी मंत्री के समक्ष विगत 15 दिनों में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाहियों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया । सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा की गयी । उन्होंने पी . एम . व सी.एम. आवास के बारे में जानकारी ली । जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्ष 2021-22 में 1003 पीएम आवास स्वीकृत हुए थे , जिसमें 922 बन चुके है और 80 निर्माणाधीन हैं । इसी प्रकार सी . एम . आवास के तहत 90 आवास स्वीकृत हुए थे जिसमें 80 बन चुके हैं और 10 निर्माणाधीन हैं । सिसवां विधायक द्वारा 3 विकास खंडों में आवास की समस्या उठायी गयी । जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011 की गणना के अनुसार अब उक्त विकास खंडों में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हो सकते हैं । इसलिए जिला प्रशासन ने मुसहर व वनटांगियां समुदाय के लोगों को मुख्यमंत्री आवास प्रदान करने का निर्णय लिया है , जबकि अन्य लोगों के लिए श्रम विभाग की आवास योजना के माध्यम से आवास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है । पूर्ति विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री द्वारा राशनकार्ड धारकों की संख्या व राशन उपलब्धता की जानकारी ली । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कोविड की तैयारियों के अलावा अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली । प्रभारी मंत्री ने निराश्रित गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के उपायों के संदर्भ में जानकारी ली । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 05 अस्थायी गो आश्रय स्थल हैं , जहाँ 611 पशुओं को संरक्षित किया जा रहा है । प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि गोचर भूमियों को चिन्हित कर उनको कब्जामुक्त करायें । उन्होंने गोसदन मधवलिया को गो – अभ्यारण्य में परिवर्तित करने के लिए भी कहा । इसके अलावा प्रभारी मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग , आइसीईडीएस , जल निगम , विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसीलस्तरीय अधिकारी तहसील पर और जनपदस्तरीय अधिकारी जनपद में प्रवास करें । सरकारी डॉक्टर भी तैनाती स्थल पर मौजूद रहें , ताकि लोगों लागातर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें । उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे । सरकार का उद्देश्य है सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास । इसलिए सरकार का यह उद्देश्य सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करें । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल , अपर जिलाधिकारी डॉ . पंकज कुमार वर्मा , मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ . ए . के . श्रीवास्तव समेत सभी जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon