रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुशवाहा
कुशीनगर ।गोरखपुर थाना चिलुआताल के महेश्वरा ताल में आज दिन में करीब दो बच्चों के साथ नहाने गए किशोर की ताल के पानी में डूबने से मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार सनी उम्र 13 वर्ष पुत्र रामप्रीत निवासी महेश्वरा थाना चिलुआताल गोरखपुर आज दिन में अपने मित्रों के साथ महां योगी गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय के पीछे महेश्वरा ताल में अपने साथियों समेत नहाने गया था ।नहाते समय किशोर गहरे पानी में चला गया। साथ नहा रहे बच्चों ने जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी । सूचना पर पहुंचे परिजन स्थानीय पुलिस थाना चिलुआताल को किशोर के डूबने के बारे में बताया सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से महेसरा ताल से किशोर के शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मोके पर हल्का प्रभारी चंद्रभान साथी पुलिस कर्मियों के साथ पहुचकर ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाने में महतवर्ण भूमिका रही। मृतक किशोर का पिता सफाईकर्मी है जिसके एक बेटा और एक बेटी है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।