कहा जाता है जल ही जीवन है लेकिन यहाँ की व्यवस्था बदहाल है
कुशीनगर। क्षेत्र पंचायत नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा एकडंगा भजन छपरा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पीने के लिए पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है । स्कूल में आई एस आई मार्का हैण्ड पैम्प है जो लम्बे समय से खराब पड़ा है जिससे बच्चों व शिक्षको को परिसानी का सामना करना पड़ रहा है । पानी न होने के वजह से बच्चों को सौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। वही बच्चों को जब सौच जाना होता है तो तरह तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ।जहाँ योगी सरकार प्राथमिक विद्यालय पर पानी की तरह पैसा बहा रही है तरह तरह की इंतजाम कर रही जिससे शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो वहाँ का ऐसा बदहाल व्यवस्था है। कहा जाता है जल ही जीवन है लेकिन यहाँ पानी के लिए तरस रहे हैं बच्चे, बच्चों को कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। फिर पानी पीने का मौका मिल रहा है। इसकी सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश तिवारी ने दिया और कहा कि सभी जिम्मेदार ग्राम प्रधान, विडिवो, ब्लाक प्रमुख को कहा लेकिन अभी तक किसी प्रकार से पानी की वहाँ पर व्यवस्था नहीं होपाया है। जिससे बच्चों को पीने का पानी दूसरे के घरों से लाकर पिलाया जा रहा है अभी तक जिम्मेदार मौन हैं।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।