Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आजादी के अमृत महोत्सव पहल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

महाराजगंज। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज घुघुली विकास खंड के ग्राम सभा बेलवा टीकर व पनियरा विकास खंड के ग्राम सभा बभनौली में पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने तालाब मेरी आजिविका के तहत कुदाल से गड्ढा खोदकर तालाब खुदाई कार्य का शिलान्यास किया।इस कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सबसे पहले अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन वंदन किया उसके बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से समाज में काफी जागरूकता आई जिसके वजह से बीमारियों में काफी कमी आई है।विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार देश व प्रदेश की जनता के हर सुख दुख में शामिल है उन्होंने कोविड जैसे भयंकर बीमारी से निजात पाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ की उन्होंने मानव जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग को बहुत ही जरूरी बताया यह भी बताया कि दुनिया में हमारी सरकार 77 देशों को वैक्सीन देने का काम किया था। बताते चलें कि आज के इस कार्यक्रम में कई काउंटर लगाया गया था आयुष्मान कार्ड योजना, वृद्धा पेंशन, जन अरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, योग आयुर्वेद, खाद्य सुरक्षा, जन पहल कार्यक्रम ,पुष्टाहार इत्यादि काउंटरों के माध्यम से वहां पर एकत्रित लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रधान दिनेश जायसवाल, मंडल महामंत्री हेमंत गुप्ता, अनिल गुप्ता, ,शंभू वर्मा, कन्हैया वर्मा, बैजनाथ वर्मा, जब्बार खान , अरविंद प्रधान, प्रधान रितेश गुप्ता, मंडल मीडिया मनीष वर्मा,कुंदन वर्मा, नरेंद्र पटेल,,खंड विकास अधिकारी अशोक श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी मांडवी सिंह,प्रियंका दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon