पीड़ित ने चौकी गुरुघुटटा में दी तहरीर
दबंगों को मिली राहत हल्की फुल्की धाराओं में आसानी से मिल गयी जमानत निर्माण ज्यों का त्यों
नानपारा, बहराइच । मामला ग्राम सभा माघी थाना व तहसील नानपारा का है जहां साबिर पुत्र इददू की राजस्व की भूमि पर गांव के ही सलाम पुत्र ग़ुलाम, कलाम पुत्र ग़ुलाम व उसके भाइयों ने 29/30 अप्रैल 2022 की रात में दीवार उठा दी पूरी रात दबंग अपने काम मे लगे रहे सुबह जब साबिर अपने खेत पर पहुंचा दीवार खड़ी देख भौचक्का हो गया जैसे ही प्रार्थी ने अपनी बात कहनी शुरू की दबंग हमलावर हो गए किसी तरह जान बचाकर गुरुघुटटा पुलिस चौकी पहुंच मामले के संदर्भ में तहरीर दिया दबंग पैसे वाले लोग हैं।किसी तरह मामले को दबाकर पीड़ित को यह कहकर संतुष्ट किया कि इसमें हम क्या कर सकते है ।दबंगो को राहत मिल गई क्यों कि पुलिस द्वारा मामला रफा दफा करने के लिए हल्की फुल्की धाराओं मे भेज दिया ।आसानी जमानत मिलने के पश्चात दीवार ज्यों की त्यों खड़ी है पीड़ित खा रहा दरबदर की ठोकरें दबंगो के हौसले हुए बुलंद। पीडित व्यक्ति ने रो रो कर मीडिया को सारी कहानी बताई कब तक गरीबों का होगा शोषण ग्राम प्रधान, बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्यों ने मामले को मामले को इस तरह हवा में उड़ा देने से काफी असन्तोष अब जनता कहां जाय पुलिस ने मामले को बड़ी सरलता से दबा दिया है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित