संवाददाता- राजू कुमार श्रीवास्तव
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मनसाछापर के पंचायत सचिवालय में रविवार रात चोरों ने हाथ साफ किया प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह टहलने के लिए गांव के कुछ लोग पंचायत भवन के तरफ गए तो पंचायत भवन का फाटक खुला देख प्रधान को सूचना दिए प्रधान प्रतिनिधि जयराम अन्य ग्रामीणों के संग पंचायत सचिवालय में गए तो पता चला कि इन्वर्टर मोटर बैटरी आदि समान गायब मिले प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार थाना अध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को सूचित कराया गया है कि ग्रामसभा मनसाछापर के सचिवालय भवन से इनवर्टर बैटरी व मोटर चोरी की गई है प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गई प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है शीघ्र ही आरोपी का पर्दाफाश किया जाएगा



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।