संत कबीर नगर। मण्डलायुक्त बस्ती एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील खलीलाबाद पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुँच कर जनता की समस्याओं का किया गया| फरियादियों द्वारा कुल 47 मामले मौके पर आए जिसमें से 4 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।

मण्डलायुक्त बस्ती मंडल गोविन्द राजू एन एस व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक द्वारा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में जनपद संतकबीरनगर के तहसील खलीलाबाद पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया |

जहां पर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आम जनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े । तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तवव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रसहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि