सुजौली, बहराइच।पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु , अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी नानपारा/मिहीपुरवा द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम कर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 376 D,380,427,504,323 IPC में चल रहे वान्छित अभियुक्त दिनांक 07.11.2021 को अभियुक्तगण पंकज कुमार पुत्र रमेश पाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी गडेरियन पुरवा दा0 सुजौली थाना सुजौली बहराइच 2. योगेश पुत्र राम शंकर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी बलिदान पुरवा दा0 चफरिया थाना सुजौली जनपद बहराइच को वान्छित अभियुक्त को जमुनिहा मोड के पास से दबिश देकर गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया गया । अभियुक्तों को उपनिरीक्षक पंकज यादव
हेड कांस्टेबल रमेश यादव कांस्टेबल विनोद यादव थाना सुजौली जनपद बहराइच मौजूद रहे
सुजौली पुलिस ने दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि