मुन्ना अंसारी संवाददाता महराजगंज
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत वैसे तो पुलिस अपने हनक और सनक के लिए जानी मानी जाती है और अक्सर पुलिस पर बदसूलकी और कड़क व्यवहार का आरोप लगता रहा है । पुलिस अपने अंदाज के लिए अक्सर चर्चाओं में रहती है लेकिन इस बार पुलिस ने इंसानियत की मिशाल पेश कर लोगों को अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर कर दिया । हुआ यूं कि रविवार लक्ष्मीपुर के ग्राम टेढ़ी टोला आनंद नगर में आग लगने की घटना से एक महिला की गेंहू के खेतो में आग की चपेट में आ जाने के कारण जल कर मृत्यु हो गई । आग की सूचना पाकर मौके पर थाना पुरन्दरपुर की पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से प्राइवेट ट्यूबेल से पानी की व्यवस्था कराकर आग पर काबू पा लिया गया । यह टोला चारो तरफ से रोहिणी नदी से घिरा है जहां पर वाहन के आवागमन की कोई सुविधा नहीं है । मृतका वृद्ध महिला श्रीमती शिवराजी उम्र लगभग 75 वर्ष पत्नी श्री गगन चौधरी के शव को शव किट में रखवाकर बाद मुर्रत्व पंचायतनामा बांस की तिख्ती तैयार कराकर परिवारवालों की मदद से प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ लगभग ढाई घंटे की दूरी कंधो पर शव रखकर ससम्मान रोहिणी नदी के पार लाया गया और नदी पार पिकअप वाहन की व्यवस्था कराकर मृतका के शव को वास्ते पोस्टमार्टम सदर मर्चरी रवाना कराया । पुलिस का यह रुप देख लोग दंग रह गये । ढाई किमी तक शव को कंधे पर ले जाने का दृश्य खाकी के रंग को जनता के विश्वास के प्रति गाढा कर दिया।लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा