Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जंगली हाथी के सड़क पर पहुंचने पर यात्री बस रुकी, 20 मिनट बाधित रहा आवागमन

Spread the love

जंगल में जाने के बाद बहाल हुआ आवागमन


सुजौली, बहराइच।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बिछिया मार्ग पर एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इससे आवागमन रुक गया। हाथी जब जंगल में गया, तब यात्रियों को लेकर बस गंतव्य के लिए रवाना हुई। एक यात्री के सड़क पर जाने पर हाथी ने उसे दौड़ा भी लिया।
कतर्निया वन्यजीव प्रभाग के बीच से बिछिया मिहिपुरवा संपर्क मार्ग संचालित है। इस मार्ग पर प्राइवेट बसों द्वारा यात्री अपने गंतव्य तक जाते हैं। 40 यात्रियों को लेकर शनिवार सुबह बस बिछिया के लिए रवाना हुई। बिछिया वन बैरियर के पास बस पहुंचते ही जंगल से एक विशालकाय हाथी निकला। वह सड़क पर ही रुक गया। हाथी के सड़क पर आते ही यात्रियों की बस भी कुछ दूर पर रुक गई। बस से उतरे कुछ युवकों ने वीडियो बनाना शुरू किया। ऐसे में हाथी सामने की ओर दौड़ लगाने लगा। जिस पर सभी बस में घुस गए। लगभग 20 मिनट तक हाथी सड़क पर रुका रहा। इसके बाद जंगल में चला गया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। यात्रियों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने कहा कि बिछिया बैरियर के पास 35 से 40 की संख्या में जंगली हाथियों का एक झुंड जंगल में विचरण कर रहा था जिसमें से एक टस्कर हाथी जंगल से निकलकर पीडब्ल्यूडी की रोड पर आ गया इस दौरान हाथी कभी भी आक्रमक हो सकता है इसलिए सड़कों पर आवागमन करने वाले राहगीर व ग्रामीण सतर्कता बरतें और हाथी के आसपास शोर ना करें

[horizontal_news]
Right Menu Icon