संवाददाता–औरंगजेब शेख
निचलौल,महाराजगंज। जिले में लगातार चुस्त दुरुस्त एवं क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार फेरबदल किया जा रहा है।इसी क्रम मे आदर्श बहुआर पुलिस चौकी में फेरबदल के दौरान प्रतिभा के धनी एवं बेहद ही सरल स्वभाव के प्रेम की भावना से ओत प्रोत सज्जनशील चौकी प्रभारी विजय बहादुर ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।विजय बहादुर ने सह ब्यूरो प्रमुख औरंगजेब शेख(समीर) से वार्तालाप के पश्चात बताया कि यह उनका पहला पोस्टिंग देवरिया से सीधे हुआ है।और वह आजमगढ़ के समीप जौनपुर के स्थाई रहने वाले हैं।विजय बहादुर एक बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं।उनकी बातों से कही भी ऐसा प्रतीत नही हो रहा कि वह कड़क मिजाज और कठोर हृदय के व्यक्ति हैं।विजय बहादुर ने बताया कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ साथ हर एक अपराधी किस्म के लोगो पर नजर रहेगी।और उनको चिन्हित करके आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जायेगी।और चौकी में आए हर एक व्यक्ति को न्याय मिलेगी।बिलकुल निष्पक्ष तरीके से सुनवाई होगी।अशांति f एवं समाज में अराजकता फैलाने वाले लोगो को किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जाएगा।और क्षेत्र में लगातार पैदल गस्त कर लोगो को भय मुक्त करते हुए सुरक्षा का अहसास भी दिलाया जायेगा।इस दौरान हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता,अभिलेष कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, प्रमोद यादव,बृजेश यादव सहित पुलिस कर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश